Home Horoscope Weekly Horoscope/ Saptahik Rashifal, साप्ताहिक राशिफल 22 से 29 नवंबर 2021

Weekly Horoscope/ Saptahik Rashifal, साप्ताहिक राशिफल 22 से 29 नवंबर 2021

209
0

मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ एवं खर्च की अधिकता रहेगीं। क्रोध पर नियंत्रण बनाये रखें नहीं तो अनावश्यक झगड़े फसाद की स्थिति बन सकतीहै। अत्यधिक सुख-सुविधाओं के खर्च से बचें प्रेम-प्रसंगों में न उलझें व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने से लाभ की स्थिति बनी रहेगीं। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

वृष (Taurus) : इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का प्रतिफल मिलेगा लेकिन विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण तनाव की भी स्थिति बन सकती है। लेकन शुक्र की स्थिति बहुत अनुकूल है इसलिए स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं। राहु दबाव तो बनायेगा लेकिन अचानक बड़े लाभ की स्थिति भी बना सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ अनुकूल स्थितियाँ बनी रहेगीं। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला बना रहेगा। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर बनी रहेगीं।

मिथुन (Gemini) : इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार आदि की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थित बन सकती है। सुख-सुविधाओं पर ध्यान दें। इससे लोगों के बीच आपकी उदारता एवं खर्च की प्रवृत्ति की सराहना होगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में भी सफलता का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। लेकिन सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं। और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयगें। सोच-समझकर एवं रणनीति से कार्य करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। लेकिन सावधानी से कार्य करें। क्योंकि सप्ताह का अन्त आते आते परिस्थितियाँ कुछ विषम हो सकती है। व्यापार की दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। लाभ की स्थितियाँ बनी रहेगीं। सोच-समझकर ही निर्णय लें। शिव की पूजा एवं जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। सप्ताह अनुकूल है। किसी बड़ी कार्ययोजना को आगे बढ़ाने में जातक सफल हो सकता है। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है प्रमोशन या अच्छे स्थानों पर नियुक्ति होने की संभावना बन सकती है। जातक का महत्व बढ़ेगा। लोग जातक की प्रशंसा करेगें। किसी बड़े पद पर कार्य करने का अवसर भी मिल सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ करेगें लेकिन भागदौड़ का प्रतिफल मिलेगा। व्यापार आदि की स्थिति भी लगभग अनुकूल है। व्यापार में पैसा लगाने से लाभ की स्थिति बन सकती है। समय लगभग अनुकूल है इसलिए जो कार्य बहुत जरुरी है उस पर विशेष ध्यान दें क्योंकि उन कार्यों के पूरा होने या आगे बढ़ने की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी इस राशि वालों का समय अनुकूल है लाभ की स्थिति बनी रहेगीं। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। गणेश जी की पूजा एवं हरी वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं।

तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। कार्य योजनाओं को नई दिशा देने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। और कार्यों को गति मिलेगीं। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है नये प्रेम की शुरुआत या पुराने प्रेम में प्रगाढ़ता आयेगी। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है मकान वाहन या बस क्रय करने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है जातक यदि इन सब में से कोई चीज क्रय करना चाहता है तो अनुकूल परिस्थितियाँ बन रही है। बाजार की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल है बड़ा लाभ की स्थिति बन सकती है या जातक अपनी बात-चीत की कला से किसी बड़े प्रोजेक्ट को पाने में सफल हो सकता है।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। अपने साहस और कर्मनिष्ठा से अपनी बड़ी पहचान बनाने में सफल हो सकता है। कार्य व्यापार को नई ऊँचाई देने एवं उसे पटरी पर लाने के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। जातक का महत्व बढ़ेगा। यदि जातक सरकारी सेवा में होगा। तो किसी बड़े पद पर पहुँचने का यह अनुकूल समय है। अच्छे स्थान पर स्थानान्तरण एवं कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक कुछ ऐसा कार्य कर सकता है। जिससे जातक की ख्याति एवं प्रशंसा में वृद्धि में हो। इस सप्ताह जातक का मन उत्साह से भरा रहेगा। जो भी कार्य जातक करेगा। उसमें विशेष सफलता का योग बना हुआ है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। व्यापार आदि की स्थिति मिलीजुली रहेगी। बीच-बीच में जातक के कुछ बड़ कार्य हो सकते है। जिससे जातक को राहत मिलेगीं। घर परिवार की थोड़ी चिंता रहेगी। स्वास्थ्य एवं घरेलू परेशानियाँ थोड़ी रहेगीं। लेकिन सोच-समझकर कार्य करने पर स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। कई विषम स्थितियों में भी सुधार होगा। जिससे कार्य पटरी पर आने लगेगें। और जातक के उत्साह में वृद्धि होगीं। व्यापार आदि की दृष्टि से भी समय लगभग अनूकूल है। विष्णु जी की पूजा एवं शनि का दर्शन करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और व्यधानों में कमी आयेगीं।

मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ मन उत्साहित रहेगा। कई कार्य पटरी पर आयेगें। वहीं गुरु के कारण कार्यों को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। विरोधियों का भी थोड़ा डर बना रह सकता है। लेकिन शनि की मजबूत स्थिति के कारण जातक कार्य व्यापार में निरन्तर गतिशीलता बनी रहेगीं। निर्माण कार्य से जुड़े जातकों के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी। कार्य व्यापार में निरन्तर सुधार होगा। कुछ बड़े कार्य पटरी पर आयेगें। पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक भागदौड़ कर सकते है। सप्ताह के प्रारम्भ में मन थोड़ा चिंतित रहेगा। लेकिन बाद में स्थितियाँ अनुकूल होने के कारण मन शान्त होगा। और कार्यों के प्रति उत्साह बना रहेगा। भागदौड़ का भी प्रतिफल मिलेगा। कार्य व्यापार पटरी पर आयेगें। नई-नई योजनाओं से जातक की क्रियाशीलता में वृद्धि होती रहेगीं। सड़क निर्माण एवं ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। निरन्तर लाभ की स्थिति बनी रह सकती है।

मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का महत्व बना रहेगा। थोड़ा मानसिक तनाव कि स्थिति आ सकती है। लेकिन मजबूत मंगल के कारण उत्साहित बना रहेगा। और छोटी-मोटी बाधायें जातक के कार्यों में व्यवधान नहीं खड़ा कर पायेगें। और जातक अपने उत्साह एवं प्रभाव से बड़े से बड़ा कार्य करने में सफल हो पायेगा। सेना मेडिकल एवं सुरक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। हनुमान जी की पूजा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं।

वो पाठक जो किसी समस्या से ग्रस्त हैं हमें लिख सकते हैं हम प्रयास करेंगे कि उनके प्रश्नों के उत्तर कमेंट बॉक्स में दे सकें।

आप हमसे  Paid Consultation  भी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दिए जा रहे नंबर पर संपर्क  कर सकते हैं। 

इस लेख में इतना ही आगे आप इन लेखों को पढ़ने के लिए वेबसाइट पर प्रत्येक गुरुवार मध्यरात्रि के बाद विजिट कर सकते हैं, आप इस चैनल को फॉलो करिये और हमारे लेखों पर आते रहिये 

मुझे आज्ञा दें अगले लेख में नई जानकारी के साथ प्रस्तुत अगले गुरुवार को मध्यरात्रि के बाद प्रस्तुत रहूँगा तब तक के लिए नमस्कार, जयसियाराम। 

ज्योतिषीय परामर्श हेतु सम्पर्क करें 7983159910 

Youtube Channel: Astrology A Discovery

Facebook: Astrology A Discovery

Twitter : @astrologerSanju

Instagram : Astrology A Discovery

Mxtakatak : Astrology A Discovery

Email : astrologyadiscovery@gmail.com

आप हमें गूगल पर “Astrologer Sanjeev Chaturvedi” के नाम से भी खोज सकते हैं।  

 You can also search us on Google as “Astrologer Sanjeev Chaturvedi”

Go and Vote: Issued in Public Interestbengaluru

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here